Description
सिद्ध Baglamukhi Yantra माँ बगलामुखी की शक्तियों को खुद में समाये रहता है। ये दस महाविद्याओं में से एक है और हर मनोकामना की पूर्ति करती है।
Baglamukhi Yantra के लाभ :
माँ बगलामुखी की आराधना और पूजा से शत्रु नाश होता है, आपका दुश्मन या आपके बारे में बुरा सोचने वाला कितना ही ताकतवर हो लेकिन आपका बाल बांका नहीं कर पाता। इतना ही नहीं अगर आपकी साधना से माँ बगलामुखी प्रसन्न हुईं तो आपको न तो धन की कमी होगी न ही आपके काम-काज और व्यापार में कोई बाधा आएगी। इसके अलावा कोर्ट-कचेहरी के विवाद, झगडे-फसाद आदि या राजकीय विवाद हो विजय केवल आपकी ही होती है।
माँ के भक्त समझते हैं कि अगर माँ की पूजा विधिवत करें और इनका आशीर्वाद प्राप्त हो जाये तो वो किसी भी बड़े से बड़े तूफ़ान से टकरा जायेंगे लेकिन उन्हें होगा कुछ भी नहीं। माँ के आशीर्वाद से उनके भक्तों के मन में कोई भय नहीं रह जाता है।
कब और कैसे स्थापित करें श्री बगलामुखी यन्त्र :
यन्त्र सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है और जब आप इसके निकट बैठ कर आराधना करते हैं तो आपको बहुत जल्द ही लाभ मिलने लगता है। श्री बगलामुखी यन्त्र को नवरात्रों के किसी भी एक दिन या फिर गुरूवार को या गुरु के किसी भी शुभ नक्षत्र में या किसी भी शुभ मुहूर्त पर स्थापित किया जा सकता हैं।
इसकी स्थापना और पूजा की विधि का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसको स्थापित करने वाले स्थान पर पीला आसन ही लगाना चाहिए। प्रत्येक दिन इस यन्त्र को हल्दी से तिलक करें और अगर संभव हो तो पीला पुष्प अर्पित करें। गुरूवार के दिन विशेष पूजन करें।
सिर्फ शत्रु ही नहीं बल्कि धन समेत सभी संकट दूर करता है बगलामुखी यंत्र, इस नवरात्रि घर पर करें स्थापित
ये TV9 भारतवर्ष में इस यन्त्र के विषय में प्रकाशित हुआ लेख है। जिसमे इस चमत्कारिक प्रभाव वाले यन्त्र की महिमा का बखान किया गया है।
Reviews
There are no reviews yet.